Search

Tuesday, August 28, 2018

Top 100 Good Status In Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



Good Status In Hindi 2022: Here We Will Provide You Some Best And Special Collection Which You Can Share With Your Friends And Family.
Good Status In Hindi 2022

Good Status In Hindi 2022

1. “इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं.”

2. “शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है.”

3. “हमें अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए, ताकि बाद में हमें अफ़सोस न हो.”

4. “बचपन भी कमाल का था खेलते – खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी.”

5. “वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता! सब्र ने कहा. काश थोड़ा और वक़्त होता!”

6. “हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है.”

7. “खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं.”

8. “समझदार मैं एक हूँ बाक़ी सब नादान, इसी भरम में आजकल घूम रहा इंसान.”

9. “जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है.”

10. “ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे.”

11. “ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये.”

12. “खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है.”

13. “बात करने से ही बात बनती है. बात ना करने से, बातें बन जाती है.”

14. “जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले के आती है, और जिन्दगी की हर शाम तजुर्बे दे जाती है।”

15. “अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की, माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये.”

16. “अपने वजूद पर इतना न इतरा…ए ज़िन्दगी वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है.।”

17. “समय बहाकर ले जाता है,..नाम और निशान कोई ‘हम’ में रह जाता है और..कोई ‘अहम’ मे l”

18. “गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है.”

19. “तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते!”

20. “ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है, जितनी बार प्रयोग करोगे, पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे.”

21. “Selfie nikaalna to seconds ka kaam hai, Waqt to Image banane Me lagta hai”

22. “Sab Kuch Mil Jaaye to Jine Ka Kya Maza, Jine Ke Liye Ek Kami Bhi Zaruri Hai.”

23. “Kisi Bhi Ummid Ke Bina, Hamesha Sabka Achcha Karne Ki Koshish Karna. Kyuki Kisi Ne Kaha He Ki Jo Log Phool Bechte He, Uske Haathon Mein Khushbu Reh Hi Jati Hai..”

24. “Ek ‘Sachcha’ Chahne Wala Apse Har Tarah Ki Baatein Share Karta Hai, Magar‘Dhoka’ Dene Wala Sirf Apko ‘Achchi’ Lagne Wali Hi Baatein Karta Hai..”

25. “Or Maar Aise Jata He Jaise Kabhi Jeeya Hi Nahi. ‘Taqaat’ Ki Jarurat Tab Hoti Hai Jab Kuch ‘Bura’ Karna Ho, Warna ‘Duniya’ Me Sab Kuch Paaney Ke Liye ‘Pyaar’ Hi Kaafi Hai..”

26. “Waqt Kam Hai Jitna Dum Hai Laga Do, Kuch Logo Ko Main Jagata Hun, Kuch Logo Ko Tum Jaga Do.”

27. “Teri Kismat Ka Likha Tere Se Koi Le Nahi Sakta. Agar Uski Mehar Ho To Tujhe Wo Bhi Mil Jayega, Jo Tera Ho Nahi Sakta..!!”

28. “Kaam Aisa Karo Ki Naam Ho Jaye Ya Phir Naam Aisa Karo Ki Sunte He Kaam Ho Jaye.”

29. “Insaan Bhi Kya Chij He. Daulat Kamane Ke Pichhe Sehat Kho Deta He. Fir Sehat Ko Pane Ke Liye Daulat Kho Deta He. Jeeta Aise He Jaise Kabhi Marega Hi Nahi.”

30. “Kuch Dene Ke Liye, Dil Bada Hona Chahiye, Hesiyat Nahi.”

31. “चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये, तो बड़ी तकलीफ देते हैं.”

32. “दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया… दुसरा दिजीए… ये तो टुटा हुआ है!”

33. “ज़मीन के उपर मोहब्बत से रहना सीख लो वर्ना ज़मीन के नीचे सुकून से ना रह पाओगे।”

34. “हम तो पागल हैं शौक़-ए-शायरी के नाम पर ही दिल की बात कह जाते हैं और कई इन्सान गीता पर हाथ रख कर भी सच नहीं कह पाते है”

35. “जो गुरूर करतें हैं अपनी दौलतों पर अब भी, उन्हें बादशाहों से भरे, कब्रिस्तान दिखाओ…!!”

36. “शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है.”

37. “यह सच हैं कि खुशियाँ तो अपने ही देते हैं, पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते!”

38. “इस कदर बट गए है ज़माने में सभी, अगर खुदा भी आकर कहे मै खुदा हूँ. तो लोग पूछ लेंगे…”किसके?””

39. “मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए…”

40. “कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं.”

41. “जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है. रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है.”

42. “भीड़ मेँ खडा होना मकसद नहीँ हे मेरा… बलकि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे।”

43. “कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया की तुम उदास क्यों हो.”

44. “‘ग़ज़ब’ की ‘एकता’ देखी लोगों की ज़माने में.’ज़िन्दों’ को गिराने में और ‘मुर्दों’ को उठाने में।”

45. “हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं.. हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ.”

46. “आयेंगे तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाये करेंगे मोहब्बत तुझ से हि चाहेजेल क्यू नहो जाये.”

47. “जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं.”

48. “कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था…”

49. “तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया.”

50. “सुना है मैगी मे थोडा रासायन बढ गया, इसलिए उस पर बैन लगेगा तम्बाकू, सिगरेट और शराब मे सरकार को, उम्र बढाने के कौनसे विटामिन, प्रोटीन दिखे जिनके लाईसेन्स वो रोज जारी कर रही है ।”

51. “कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं.”

52. “गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं”

53. “जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि, नजारोंकी जरुरत होति है.”

54. “काश कि वो लौट आयें मुझसे यह कहने, कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले.”

55. “अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है..”

56. “रहता तो नशा तेरी यादों का ही है, कोई पूछे तो कह देता हुँ पी रखी है.”

57. “तुम्हारा दिल है या किसी मंत्री का इस्तीफा, कब से मांग रहा हूँ, दे ही नहीं रही हो…”

58. “किस बात पर मिजाज बदला बदला सा है.. शिकायत है हमसे.. या ये असर किसी और का है.”

59. “ ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते… लेकिन कभी – कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है।”

60. “जिंदगी में वही लोग कामयाबी के शिखर को छुते है… जो बचपन में साइकिल की चैन उतरते ही तुरंत उल्टा पैडल मारकर चढ़ा लिया करते थे!”

61. “दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना… क्यों कि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’ सरकता जरूर है.”

62. “लोग रोज नसें काटते हैं प्यार साबित करने के लिये, लेकिन कोई सूई भी नही चुभने देता… “रक्त दान” के लिए।”

63. “कोई उसे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था, मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे.”

64. “इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊ, और पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ ।”

65. “एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया.”

66. “यह सच हैं कि खुशियाँ तो अपने ही देते हैं! पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते !”

67. “मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं.”

68. “एक शराब की बोतल दबोच रखी है… तुजे भुलाने की तरकीब सोच रखी है.”

69. “नए लोग से आज कुछ तो सीखा हे, पहले अपने जैसा बनाते हे फिर अकेला छोड़ देते है.”

70. “हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो… गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया.”

71. “’हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है!”

72. “अचानक Wi-Fi सिग्नल बंद हो गये… लगता है कि… पडोसी ने बिल नहीं भरा…”

73. “जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है, वो जिदगी मे सफल होता है.”

74. “सरकार को पाकिस्तान के आतंकवाद का जवाब देना अनिवार्य नहीं है। लेकिन… सेटअप बॉक्स लगाना अनिवार्य हैं.”

75. “मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था… तुम में से कोई राम है क्या?”

76. “जो भी मालता है… उसे अपना समज लेता हु मैं एक बीमारी मुज़े ख़ानदानी और है!”

77. “न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.”

78. “प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।”

79. “पसंद है मुझे… उन लोगों से हारना… जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों!”

80. “मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे… कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे.”

81. “इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार. वक़्त कभी किसी का नहो होता और प्यार हर किसी को नहीं मिलता.”

82. “आइना जब भी उठाया करो… “पहले देखो”… फिर “दिखाया करो””

83. “अंदाज़ कुछ अलग ही हे मेरे सोचने का, सब को मंज़िल का शौख हे, मुझे रास्ते का।”

84. “कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक… या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं…”

85. “बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬।”

86. “खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की… आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है.”

87. “भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे!”

88. “अभी तो इश्क़ हुआ है… ‘मंज़िल’ तो मयखाने में मिलेगी.”

89. “कल ही तो तौबा की मैंने शराब से. कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।”

90. “वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक, वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.”

91. “हम अपना ‪#Status‬ दिलो पर ‪#Update‬ करते है ‪#‎Facebook‬ पर नहीं|”

92. “दिल की आवाज को कभी मत ठुकराना क्योंकि उम्मीदों से ही बनते हैं आशियाना.”

93. “कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे.. सच कहूँ तो वो सिर्फ कहा करते थे.”

94. “बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना, मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.”

95. “ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है, साला एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.”

96. “आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है, जिसका मिलना मुश्किल हो.”

97. “जिंदगी मै सिर्फ़ दो ही नशा करना, जीने के लिए यार और मरने के लीये प्यार.”

98. “पांच रुपये के नोट सी हो गई है जिन्दगी. चलती है मगर फटे हाल मे.”

99. “जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है.”

100. “वक़्त अच्छा ज़रूर आता है. मगर वक़्त पर ही आता है.”

Related Tags: Good Status In Hindi 2022



Related Post