Search

Monday, October 22, 2018

Top 100 Heart Touching Status in Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



Heart Touching Status in Hindi 2022: It's for those who want to touch hearts. Our collection will help you to share your voice and help you to build a good relationship with your love partner.

Top 100 Heart Touching Status in Hindi 2022

Top 100 Heart Touching Status in Hindi 2022


1.मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फकीर होते हुए, वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये|

2. कर्मो से ही पहेचान होती है इंसानो की महेंगे कपडे तो पुतले भी पहनते है दुकानों में|

3. रुखी रोटी को भी बाँट कर खाते हुये देखा मैंने सड़क किनारे वो भिखारी शहंशाह निकला|

4. मेरी आँखों की औकात नही कि किसी लड़की को घूर सके याद रहता है कि खुदा ने एक बहन मुझे भी दी है|

5. गाँव में छोड़ आये जो हज़ार गज़ की बुजुर्गों कि हवेली, वो शहर में सौ गज़ में रहने को खुद की तरक्की कहते हैं|

6. घर की भी रुत कुछ बदली हुई सी लगती है, कौन आया के हर चीज़ सँवरी हुई सी लगती है|

7. ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर, तुझसे फासला भी शायद, उन की बद-दुआओ का असर हैं|

8. अजीब मामला है, मेरी शायरी का जिसके लिए लिखता हूँ  उसे खबर ही नही|

9. प्यार ने प्यार को दूर से देखा, प्यार ही प्यार को करीब लाया, प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस, प्यार ही प्यार को समाज ना पाया|

10. आए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं, किसी को ये मिल जाती है, और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं.

11. बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते, मेरे तरीके गलत हो सकते है, मगर मेरी मोहब्बत नहीं|

12. तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने पे लेकिन, कोई अपना जब नजरअंदाज करता है, तो बस सहा नहीं होता|

13. कितनी अजीब बात है ना, देखो तो हम तो ना मिल सके, लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं.

14. आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा, दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है|

15. उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम, ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे|

16. प्यार तो सब करते है, कोई दिल से करता है तो कोई दिमाग से|

17. बूंदों का सवाब समझ सकता है वही, जो वाकिफ़ हो भीग जाने के हुनर से|

18. कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो, क्योंकि जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं|

19. तकिये के निचे दबाकर रखे है तुम्हारे ख्याल, बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल|

20. टूटी चीजों का मैं भरोसा नहीं करता मगर, दिल तो अब भी कहता है कि तुम मेरे हो|

21. ये मोहब्बत का गणित है साहिब, यह दो में से एक भी जाए, तो कुछ भी नहीं बचता|

22. ना-उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे, दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर जी भर के रोने का|

23. गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको, अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू|

24. तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई, वरना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता|

25. समेट लेता हु खुद को बंद कमरे में, जब भी दिल को याद तेरी आती हैं|

26. कुछ नहीं मिलेगा तुम्हे, तुम्हारे सिवा इस दिल में|

27. कैसी ये लगन लगा दी तूने, प्यास मिटानी थी, मगर बढ़ा दी तूने|

28. भ्रम है, भ्रम ही रहने दो, जानता हूं मोहब्बत नहीं है, पर जो भी है, कुछ देर तो रहने दो|

29. वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से, हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए|

30. काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होती|

31. काश वो फिर लौट आयें मुझसे कहने, कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले|

32. तू बात करने का मौका तो दे ऐ सनम, कसम से कहता हूँ, रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते|

33. नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू, जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो|

34. हमे कहाँ मालूम था की इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई|

35. काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहूं सब कुछ|

36. तेरे चेहरे में वो जादू हैं, के हर पल मेरे दिल को इसकी खुशबु  आती रहती हैं|

37. मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये|

38. सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा|

39. यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.

40. सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.

41. क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है|

42. प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही|

43. मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी|

44. दिल तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते|

45. क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था|

46. फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं|

47. तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.

48. कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी|

49. ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के, साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।

50. बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

51. बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त, जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो|

54. ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है|

55. इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता|

56. साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी.

57. तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा|

58. सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.

59. तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है|

60. जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है, हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है|

61. ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ? बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ|

62. दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि, तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.

63. तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू|

64. नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे, तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते|

65. कहने में तो मैंरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.

66. थाम लूँ तेरा हाथ और

67. मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है|

68. वो थी, वो हे, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हे तो,

69. भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें|

70. ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है, जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है|

71. सनम तेरी कसम जेसे मै जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी के लिये, तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये|

72. मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे नफ़रत करते हैं, क्यूँकि हर कोई मुझे प्यार से देखगा तो नज़र लग जाएगी ना|

73. अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,लोगो से सुना है बङे दिलचस्प है हम|

74. मुझे तो दुआओं में आना है, सपनों में तो हर कोई आ जाता है|

75. मुझे तो दुआओं में आना है, सपनों में तो हर कोई आ जाता है|

76. तुम्हारे चेहरे की मुस्कान, मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है|

77. न कोई किसी से दूर होता है, न कोई किसी के करीब होता है, प्यार खुद चल करआता है, जब कोई किसीका नसीब होता है|

78. मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है, जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.

79. बड़ी दुनिया छोटे  रास्ते, बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते|

80. एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है|

81. मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम|

82  सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये|

83  एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी| आपको जब भी लगे की आप मेरे हो, आने मैं देर मत करना|

84. अगर मुझे समझना चाहते हो, तो बस अपना समझो|

85. क़ाफी अच्छा लगता है,जब भी तू‍ हँसती है, क्योंकि तेरे एक हंसी में मेरी जान बसती है|

86. इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों, प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों|

87. देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया, मिलोगी जब तुम अकेले में तो, जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा|

88. मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद, तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं|

89. कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना|

90. बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

91. ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी| तुझे ही देखने की चाहत रहती है|

92. ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई|

93. मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है|

94. अच्छा लगता है, जब मेरे बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं|

95. तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम|

96. लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है|

97. सुन बस एक ही ख्वाहिश है, की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ, मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी|

98. इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है|

99. निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा तुम ही को देखा और बेपनाह देखा|

100. सुनो जाना आज़ादी के दिन भी मुझे उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना|

Related Tags: Heart Touching Status in Hindi 2022


Related Post