Search

Wednesday, November 28, 2018

Top 100 Birthday Shayari in Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



Birthday Shayari in Hindi 2022 - It's for those who are searching on the internet Happy Birthday Shayari. Let me tell you that you do not need to search more. We have everything you need right now!

Birthday Shayari in Hindi 2022

Birthday Shayari in Hindi 2022


1. ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे|

2. जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक|

3. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान् से चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुश्कुराए दिलो जान से|

4. दोस्त तो है मेरा सब से न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्म दिन यारा, मेरी भी नज़र ना लगे तुझे कभी, उदास ना हो तेरा ये चहरा जो बड़ा है प्यारा|

5. इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल, तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी, खुशियों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल|

6. हर राह आसान हो हर राह पर खुशियाँ हो हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो| यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो|

7. हर पल ने कहा एक पल से पल भर के लिए आप मेरे सामने आजाओ पल भर का साथ कुछ ऐसा हो की हर पल तुम ही याद आओ|

8. आज ख़ुशी तो मुझे आपसे जयादा है, हालाकि दिन तो आपका ही है ये खुदा की हमारे ऊपर महरवानी है के आप जैसा हमसफ़र हमारी ज़िन्दगी में है|

9. हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे,जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे, उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना, की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे|

10. सूरज की किरणे तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको जन्मदिन मुबारक|

11. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको आपका जनम दिन, तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है|

12. गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक, चाँद को चांदनी मुबारक, आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक, हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक|

13. मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं, आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं, पूरा हो आपका हर ख्वाब, और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं|

14. तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, वह खुशियां आपके क़दमों में हो, ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो सोचा आपने सपनों में हो|

15. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको|

16. यही दुआ करता हूँ खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ, चाहे उनमें शामिल हम न हों|

17. दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समुन्द्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा|

18. दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से, ज़िन्दगी में आप को बेपनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से|

19. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहाँ आपको, जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा, तो भगवान देदे सारा आसमान आपको|

20. आपको आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटो से, खुशियाँ मिले जग से, प्यार मिले सब से, दौलत मिले रब से, यही दुआ है दिल से|

21. फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको|

22. दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं|

23. ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र हरदम तेरे करीब हों, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो|

24. दोस्त खुशियां तेरे आने से होती है, कभी तुझे सताने से तो कभी तुझे मनाने से होती है, रहे खुशियां तेरे होठों पे ऐसे ही, जैसे खुशियां यारी में हंसने हंसाने से होती है|

25. आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहान हो आपका|

26. हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन, जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन, वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको, फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जन्मदिन|

27. तोहफा ए दिल दे दूँ, या दे दूँ चाँद तारे, जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे, ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम हैं, दामन मे भर दूँ हर पल खुशियो को मे तुम्हारे|

28. मैं लिख दूँ तुम्हारी उमर चाँद सितारो से, जन्मदिन मनाऊं मैं फूलो से बहारो से, हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं, महफ़िल ये सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारो से|

29. आज आपको कुछ बताना है, खूब सारी खुशियों को आप पे लुटाना है, बना के आपका दिन खूबसूरत, हर पल को आपके साथ बिताना है|

30. शुभ दिन आये ये आपके जिंदगी में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार|

31. उसके इंतेज़ार में दिन बीत गया, उसके इंतेज़ार मे हर पल बीत गया, जो कहते थे हम होंगे तेरे साथ हर जन्मदिन पर, ओर मेने पूछा तो कहा वो कल बीत गया|

32. दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है|

33. आप वो फूल हो जो गुलशन में नहीं खिलते, पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फक्र है करते, आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती हैं, जनमदिन आप हमेशा मनाये यूँ ही हंसते हंसते|

34. हमारे लिए ख़ास है आज का दिन, जो नहीं बिताना चाहते हम आपके बिन, वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है, फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन|

35. खुदा एक मन्नत है हमारी, मेरी जान जन्नत है हमारी, चाहे हम हो ना हो साथ उनके, पर खुशियाँ मिले उनको सारी|

36. तोहफा मैं तुम्हे आज मेरा दिल ही देती हूँ, ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहती हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाती हूँ, और तुम्हारे जन्मदिन की शुभ कामनाये देती हूँ|

37. ज़रूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा, मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन, भगवान ने जब ज़मीन पर तुमको हमारे लिए उतरा होगा|

38. दिल की कुछ बातो को दिल में दबा लिया हमने, अपने ख्वाबो को लोगो से छिपा लिया हमने, सब आए पर नहीं आया वो अपना, इसलिए अपनी हंसी को होठों से मिटा दिया हमने|

39. चाँद से चाँदनी लाए है, बहारो से फूलो के साथ खुशबु लाए है, सजाने आपका जन्मदिन, हम दुनिया की सारी खुशियाँ लाए है|

40. तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ|

41. हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नही|

42. तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, वह खुशियां आपके क़दमों में हो, ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो सोचा आपने सपनों में हो| जन्मदिन की शुभ कामनाये|

43. हमारी मोहब्बत आप हो, हमारे लबो की हंसी आप हो, आपको मिले हर पल में हज़ारो खुशिया, क्योकि हमारी प्यारी जिंदगी आप हो|

44. सारे जहाँ की खुशिया हम लाएँगे आपके लिए, इस दुनिया को फूलो से सजायेंगे आपके लिए, बनाए आज आपके दिन का हर पल खुसबसूरत, जिसे हम प्यार से सजाएगे आपके लिए|

45. ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे|

46. देखो कैसे मटकते हो, कितना उछल के चलते हो, माना आप का जनमदिन है, पर इतना क्यू फुदकते हो|

47. दीपक मे इतना नूर ना होता, तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता, हम आपको खुद ब खुद विश करने आते, अगर आपका आशिँयाना इतनी दूर ना होता|

48. तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूं कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ गुज़ारो, धीरे धीरे खाओ और अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलना भी सीख जाओ|

49. आसमाँ की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका|

50. मेरे होठों की हँसी मेरे भाई की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे भाई की बदोलत है, मेरा भाई किसी खुदा से कम नही, क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी भाई की बदोलत है|

51. दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा, आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना मेरे भाई, हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा|

52. दुआ करते हैं हम सर झुका के, आप अपनी मंज़िल को पाए, अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए, तो रोशनी के लिए खुदा हुमको जलाए| हैप्पी बर्थडे|

53. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नही है, देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको|

54. हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अंजान रहें, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास वो इंसान रहे|

55. तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी, ख्वाहिशो से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशिया दे आपको आने वाला जन्मदिन|

56. हर राह आसान हो, हर राह पे खुशिया हो, हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही मेरे जीजू का हर जनमदिन हो|

57. बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैंने, पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई|

58. ए खुदा मेरे साथी का जीवन खुशियों से सजा दे, उसके जन्मदिन पर उसी की कोई राजा दे, दर पर तेरे आऊंगा हर साल, की उसको हर घड़ी मुस्कुराने की वजह दे|

59. जिंदगी तभी खूबसूरत होती है, जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो, इस खूबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए तेह दिल से शुक्रिया, हैप्पी बर्थडे माय स्वीट वाइफ|

60. जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में, हमे ख़ुशी बेपन्हा मिली है, तुमसे पा कर मोहब्बत हद से ज्यादा, हमें जीने की वजह मिली है|

61. कबूल हो गयी हर दुआ हमारी, मिल जो गयी चाहत हमे चाहत हमारी, अब नहीं है दिल में ख्वाहिश और कुछ भी, जब से मिल गयी है इसे मोहब्बत तुम्हारी|

62. ख्वाबों में आते हो तुम, यादों में आते हो तुम, जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु, मुझे नज़र आते हो तुम|

63. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियां का जहाँ आपको, मांगोगे कभी एक तारा खुदा से, वो झोली भर दे तुम्हारी पुरे आसमान से|

64. एक बरस और बीत गया, कब तक ख़ाक उड़ानी है|

65. घिरा हुआ हूँ जनम-दिन से इस तआक़ुब में, ज़मीन आगे है और आसमाँ मिरे पीछे|

66. हमारा ज़िंदा रहना और मरना एक जैसा है, हम अपने यौम ए पैदाइश को भी बरसी समझते हैं|

67. हमारी ज़िंदगी पर मौत भी हैरान है ग़ाएर, न जाने किस ने ये तारीख़ ए पैदाइश निकाली है|

68. हसीन चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो तुझे ये साल-गिरह की ख़ुशी मुबारक हो|

69. जाएगी गुलशन तलक उस गुल की आमद की ख़बर आएगी बुलबुल मिरे घर में मुबारकबाद को|

70. ख़िज़ाँ की रुत है जन्मदिन है और धुआँ और फूल हवा बिखेर गई मोम बत्तियाँ और फूल|

71. कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया, जीवन का इक और सुनहरा साल गया|

72. माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है, आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है|

73. मैं तकिए पर सितारे बो रहा हूँ, जनम दिन है अकेला रो रहा हूँ|

74. तुम सलामत रहो क़यामत तक और क़यामत कभी न आए शाद|

75. यही वो दिन थे जब इक दूसरे को पाया था, हमारी साल-गिरह ठीक अब के माह में है|

76. ये बे ख़ुदी ये लबों की हँसी मुबारक हो तुम्हें ये सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो|

77. ज़िंदगी भर ये आसमाँ तुझ को किसी आफ़त में मुब्तला न कर|

78. ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक  कहते रहे हर बार|

79. फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा, तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा|

80. उम्र आपकी हो सूरज जैसी, याद रखे जिसे हमेशा दुनिया|

81. मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से, मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से|

82. जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक|

83. दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समुन्द्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा|

84. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहाँ आपको, जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा, तो भगवान देदे सारा आसमान आपको|

85. आपको आशीर्वाद मिले, सहयोग मिले छोटो से, खुशियाँ मिले जग से, प्यार मिले सब से, दौलत मिले रब से, यही दुआ है दिल से|

86. फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको|

87. दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं|

88. दोस्त खुशियां तेरे आने से होती है, कभी तुझे सताने से तो कभी तुझे मनाने से होती है, रहे खुशियां तेरे होठों पे ऐसे ही, जैसे खुशियां यारी में हंसने हंसाने से होती है|

89. हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो, हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो यही हर दिन मेरी दुआ हो|

90. आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते, आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है, जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते|

91. खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए, हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए, आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं|

92. बहुत बहुत मुबारक है ये समां, बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश, आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ|

93. बार बार ये दिन आये, बार बार ये दिल गाये, तु जिये हजारों साल, यही है मेरी आरजू, हेप्पी बर्थ डे टू यू|

94. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से, चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हूँ आपकी, और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से| जनम दिवस का हार्दीक अभिनन्दन|

95. गुलाब को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक, चाँद को चांदनी मुबारक, आशिक को उसकी महबूब मुबारक, हमारी तरफ से आपको जन्म दिन मुबारक|

96. दिल से निकली हे दुआ हमारी जिन्दगी में मिले आपको खुशिया गम न दे खुदा आपको कभी चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी| जन्मदिन की बधाईया|

97. जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा| मायूस हुवे होंगे सितारे भी उस दिन, खुदा ने जब ज़मीन पर तुम्हे उतारा होगा|

98. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह, अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह, तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह|

99. यही दुआ करता हूँ खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ, चाहे उनमें शामिल हम न हों|

100. दीपक में अगर नूर न होता, तनहा दिल इतना मजबूर न होता, हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता|

Related Tag: Top 100 Birthday Shayari in Hindi 2022


Related Post