Search

Friday, December 7, 2018

Top 100 Friendship Shayari in Hindi 2022 {100% Unique & Fresh}



Friendship Shayari in Hindi 2022 - If you are searching for something useful on the internet. Then, believe me, it's the best content you will ever read as it's all about friendship! do share it with everyone!

Friendship Shayari in Hindi 2022

Friendship Shayari in Hindi 2022


1. दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का|

2. खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे, पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे, जब भी पुकारेंगे आप दिल से ऐ दोस्त, हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे|

3. छोटी बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती, कहे अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती, दिन रात की मस्ती का नाम है दोस्ती, लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती|

4. वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते, वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते, दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी, वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते|

5. खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता, एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता, ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल बेजान, अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता|

6. आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ|

7. सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में|

8. अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है, जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है|

9. दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है, बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी|

10. दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं|

11. दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं|

12. मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं, वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर|

13. हम वक्त गुजारने के लिए दोस्त नहीं रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं|

14. खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है|

15. दोस्ती का हर कर्ज़ अदा कौन करेगा, जब हम नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा, ऐ खुदा मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना, वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा|

16. ऐ दोस्त जब कभी भी तू बहुत उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे दिल के आस पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद, तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा|

17. महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है, ग़म छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है, कभी हम भी हुआ करते थे आपके दोस्त, आज कल आपको याद दिलाना पड़ता है|

18. यादों के भंवर में एक पल हमारा हो, खिलते चमन में एक गुल हमारा हो, जब याद करें आप अपने दोस्तों को, उन नामों में बस एक नाम हमारा हो|

19. तू इस कदर मुझे अपने करीब लगता है, तुझे अलग से जो सोचूं तो अजीब लगता है, ये दोस्ती, ये मरासिम, ये चाहतें, ये खुलूस, कभी कभी ये सब कुछ अजीब लगता है|

20. तुम दोस्त बनके ऐसे आए जिंदगी में, कि हम ये जमाना ही भूल गये, तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये|

21. साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, जी लो ये पल जब हम साथ हैं दोस्तों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा|

22. तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी , साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया |

23. दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था|

24. दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे, जैसे जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ|

25. दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले, हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले|

26. दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे, उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये|

27. आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए|

28. जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते, यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते, खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी, अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते|

29. वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो, वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो, कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र, क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो|

30. एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे, रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना, आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे|

31. शायद फिर से वो तक़दीर मिल जाए, जीवन के वो हसीन पल मिल जाए, चल फिर से बैठे क्लास की लास्ट बैंच पर, शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए|

32. दूर हैं आपसे तो कुछ गम नहीं, दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं, रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ, आपकी याद मुलाक़ात से कम नहीं|

33. वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले|

34. देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम, तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की|

35. कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना, तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते|

36. ख़ुशी से बीते हर दिल हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े फूलो के बरसात हो|

37. न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ, तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ|

38. गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया|

39. आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है|

40. जब साथ बिताया वक़्त याद आता है, मेरी पलकों पर आंसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है|

41. गीत की ज़रूरत महफिल में होती है, प्यार की ज़रूरत दिल में होती है, बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी, क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है|

42. हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे, अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे, साथ होंगे आपके उम्र भर के लिये, हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे|

43. करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले|

44. आपकी पलकों पर रह जाये कोई, आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई, चलो वादा रहा भूल जाना हमें, अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई|

45. तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा, कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में|

46. सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो| बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो|

47. तू दूर है मुझसे और पास भी है, मुझे तेरी कमी का एहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू प्यारा भी है और खास भी है|

48. जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम, जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर यूँ ही, जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम|

49. तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी, हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी, तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो, फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी|

50. दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ, खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे, कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ|

51. वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|

52. साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर|

53. उमीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे, राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे|

54. मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,  कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,  लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन, हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता|

55. दिए तो आँधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं|

56. ख़ुशी से दिल को आबाद करना, और गम को दिल से आजाद करना, हमारी बस इतनी गुजारिश है कि, दिन में हमें एक बार याद करना|

57. लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता|

58. किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में, यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता|

59. अपने सायें से भी ज्यादा यकीं है मुझे तुम पर, अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता|

60. इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता|

61. गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है, दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है|

62. न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता, न जाने क्यों हाले दिल बताना नहीं आता, क्यों सब दोस्त खफा हो गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता|

63. तुम रूठे रूठे लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की, मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं, तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की|

64. एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा, तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है? दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ, वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है|

65. सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती, और न ही करेंगे किसी से वादा, पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा, कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा|

66. दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है, दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है, आपके प्यार की वजह से जिंदा हैं, वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है|

67. चंद लम्हों की जिंदगानी है, नफरतों से जिया नहीं करते, दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी, दोस्त तो अब याद किया नहीं करते|

68. थोड़ा सा दिल को उदास कर लिया करो, दोस्त से दूर होने का एहसास कर लिया करो, हमेशा हम ही याद करते हैं आपको, कभी आप भी हमें याद कर लिया करो|

69. मुझे रहने दे ऐ दोस्त पास अपने, नजरों से यूँ अपनी तू दूर न कर, बस एक जिंदगी ही बाकि है मेरे पास, इसको भी जुदा करने को मजबूर न कर|

70. हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ, अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ, मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त, हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ|

71. हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही, हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं|

72. अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं, अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं, जब भी दुआ में कुछ माँगा है रब से, तो आपके लिए ख़ुशी भरे लम्हात माँगे हैं|

73. दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं|

74. होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते, जो बीत गए फिर वो ज़माने नहीं आते, दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते|

75. ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती, दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती, ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत, अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती|

76. दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना, हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है, हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना|

77. हंसी छुपाना किसी को गवारा नहीं होता, हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता, मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर, हर कोई दोस्त तुमसा प्यारा नहीं होता|

78. सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप, तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप| आज पता चला जमाना क्यों जलता है हमसे, क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप|

79. इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है, इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी, मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है|

80. हम वो फूल हैं जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते, यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते, हम से बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें, हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते|

81. किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है|

82. दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है, किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है, ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है|

83. अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं, दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं, हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी, अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं|

84. रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी, जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा, उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी|

85. सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे, वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे, और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे|

86. तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे, तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे, अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे, तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे|

87. अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम तोड़ भी नही सकते, और अकेला छोड़ भी नही सकते, अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा, और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा|

88. जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है, तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है, चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है|

89. दोस्ती वो नही जो मिट जाये, रास्तो की तरह कट जाये, दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है, जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये|

90. उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी, दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी, एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ, उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी|

91. दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे, तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे|

92. जब साथ बिताया समय याद आता है, मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है|

93. तू मिला नही है हमसे पर पास भी है, हमे तेरी कमी का अहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू कमीना भी है और खास भी है|

94. दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|

95. आग तो तूफान में भी जल जाती हैं, पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं, मस्त बहुत होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं|

96. चाँद की दूरी एक रात तक है, सूरज की दूरी बस दिन तक है, हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है|

97. दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है|

98. दोस्ती तो एक झोंका है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफा का, दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का|

99. कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है, हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं, अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं, और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं|

100. तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त, मैं खुद भी टूट जाता हूँ, इसलिए तुझे समझाता हूँ, और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ|

Related Tags: Top 100 Friendship Shayari in Hindi 2022


Related Post