Search

Wednesday, August 24, 2022

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi



Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi दोस्तों आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाये हिंदी भाषा भारत की सबसे प्रमुख भाषाओं में से एक है हिंदी भाषा भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है इसलिए आज हिंदी दिवस के मोके पर लिखी गई कुछ Hindi Diwas Status Wishes Quotes in Hindi आप सभी के साथ शेयर करने जा रहे हैं।


Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi


हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है. भारत में 75% से ऊपर की आबादी हिंदी बोलती, लिखती, समझती है. भारत के अलावा भी अन्य कई देशों में हिंदी भाषा बोली जाती है. कुछ देशों की राष्ट्रभाषा हिंदी है. 


हिंदी दिनों दिन निखरती जा रही है. गूगल के आने से हिंदी के बहुत से ब्लॉगर अपने जज्बातों को एक नया आयाम दे रहे है और लाखों लोग उसे पढ़ रहे है. हिंदी दिनों-दिन दिलों पर छाती जा रही है.


हिंदी दिवस का मूल उद्देश्य यह होता है कि मातृभाषा हिंदी का परचम पूरी दुनिया में लहरायें और लोग हिंदी भाषा को अपनाएँ। मातृभाषा से प्रेम होना स्वाभाविक है. किसी भाषा का कद छोटा या बड़ा नहीं होता हैं. भाषा को जानने वाले उससे प्रेम करते है और उसकी शक्ति का प्रयोग कर विश्व में छा जाते है.


अपने वतन की सबसे प्यारी भाषा,

हिंदी जगत की सबसे न्यारी भाषा।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।


Apne vatan Ki Sabse pyari

Bhasha Hindi Jagat ki sab

se nyaari Bhasha Hindi

Divas ki shubhkamnayen.


इस पोस्ट में हिंदी भाषा पर बेहतरीन हिंदी दिवस स्टेटस, हिंदी डे स्टेटस, Hindi Day Status, Hindi Day Status in Hindi, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Status in Hindi, Hindi Diwas Status for Whatsapp Facebook. आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. इन्हे जरूर पढ़े.


विश्व हिंदी दिवस को हर साल 14 सितंबर को पड़ने वाले हिंदी दिवस के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए। यह उन कवियों, लेखकों और लेखकों के काम का सम्मान और प्रशंसा करने के लिए मनाया जाता है जो अपने शिल्प के लिए हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं।


अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व हिन्दी दिवस (अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस) प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। 


Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (1)

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (1)


राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

हिन्दी दिवस (राष्ट्रीय हिंदी दिवस) प्रति वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 


राष्ट्रीय हिंदी दिवस 2021 थीम क्या है?

“New World, New India, New Hindi “ by Hansraj College & Mahakavi Jaishankar Prasad Foundation.


पहली बार विश्व हिंदी सम्मेलन कहां हुआ?

बता दें कि सबसे पहले साल 1975 में 10 जनवरी के दिन पहली बार विश्व हिंदी सम्‍मेलन का आयोजन किया गया था. यह आयोजन दुनियाभर में हिंदी को अलग पहचान दिलाने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में किया गया. इस सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.


हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम

इसकी शान हैं,दिल हमारा एक हैं और

एक हमारे जान हैं.हिंदी दिवस की

हार्दिक शुभकामनाएँ.


Hindi aur hindustan humara hai

aur hum iski shaan hai dil humara

ek hai aur ek humari jaan hai,

Hindi diwas ki shubhakmnaye.


वो बुजदिल है जिन्हे शर्म है,

हिंदी बोलने पर मुझे गर्व है.

हैप्पी हिंदी दिवस


हिंदी में बात है,

क्योंकि हिन्दी में जज्बात है


हिंदी भाषा से प्यार करते है,

हिंदी भाषा का सम्मान करते है.

हैप्पी हिंदी दिवस


Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (2)

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (2)


अपने बच्चों को हिंदी की महत्ता बताये,

ताकि वो भविष्य में हिंदी को अपनाये।


माथे पर जो स्थान बिंदी का है,

हर भाषाओ में वही स्थान हिंदी का है.


वही वीर देश का प्यारा है,

हिन्दी ही जिसका नारा है।

हैप्पी हिंदी दिवस


हिंदी दिवस स्टेटस

आओ हिंदी पढ़े और पढ़ाएँ,

हिंदी है हमारी भाषा इसे अपनाएँ।

हैप्पी हिंदी दिवस।


हिन्दी को आगे बढ़ाना है,

उन्नति की राह ले जाना है.


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर।

हैप्पी हिंदी दिवस


Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (3)

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (3)


हिंदी पूरे विश्व का हो गान,

हिंदी को बनाये भारत की शान।

हैप्पी हिंदी दिवस


हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है,

अपितु यह भारत की मातृभाषा है.


हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी, एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी, हर दिल का अरमान है हिन्दी। हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।


अगर भारत का करना है उत्थान,

तो हिन्दी को अपनाना होगा,

अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,

और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।


आने वाले दिनों में हिंदी का महत्व और अधिक बढ़ेगा. आप गूगल पर अपनी मनपसंद भाषा का लेख देख सकते है. गूगल क्षेत्रीय भाषाओं को काफी बढ़ावा दे रहा है. 


आज के समय में कोई अच्छा हिंदी का ब्लॉगर भी प्रति माह पचास हजार रूपये बड़े आराम से कमा लेता है. हिंदी के ब्लॉगर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. टेक्नोलॉजी और हिंदी भाषा का ज्ञान आपको रोजगार दे सकता है.


हिंदी है भारत की आशा,हिंदी है

भारत की भाषा हिंदी दिवस पर

आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.


Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (4)

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (4)


Hindi ya Bharat ki asha

Hindi ya Bharat ki Bhasha

Hindi Divas per aap sabhi

ko Hardik shubhkamnayen.


आओ मिलकर हिंदी का सम्मान

करें, अपने देश का मान करें।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।


Aao milkar Hindi ka Samman

Karen Apne Desh ka man

Karen nirvas ki hardik

shubhkamnayen.


निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,

क्या प्यार देश से होगा उसे,

वही वीर देश का प्यारा है,

हिंदी ही जिसका नारा है।


चलो छोड़ दे दूजी भाषा,

हिंदी का अपमान है,

लिखे पढ़ाएं बोले गायें.

हिंदी अपनी शान है।


हिंदी है भारत की आशा,हिंदी है

भारत की भाषा हिंदी दिवस पर

आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.


Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (5)

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (5)


Hindi ya Bharat ki asha

Hindi ya Bharat ki Bhasha

Hindi Divas per aap sabhi

ko Hardik shubhkamnayen.


जन-जन की आशा हैं हिंदी,

भारत की भाषा हैं हिंदी।

हैप्पी हिंदी दिवस।


हिंदी से हिंदुस्तान हैं,

तभी तो हिंदी हमारी शान हैं।

हैप्पी हिंदी दिवस


हमारी स्वतंत्रता कहाँ तक है,

हमारी हिंदी भाषा जहाँ तक है.

हैप्पी हिंदी दिवस


राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है।


जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नही,

आपका कोई राष्ट्र भी नही।

हैप्पी हिंदी दिवस


– कोयल अपनी भाषा बोलती है, इसलिए आजाद रहती है,


पर तोता दूसरे की भाषा बोलता है, इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है।


– हिन्दी संस्कृत की बेटियों में सबसे अच्छी और शिरोमणि है।


– राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है।


– मेरी भाषा की सीमा , मेरी अपनी दुनिया की सीमा भी है।


– जब तक मातृभाषा की उन्नति न होगी, तब तक संगीत की उन्नति नहीं हो सकती।


Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (6)

Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi (6)


Womens Day Quotes in Hindi


– जापानियों ने जिस ढंग से विदेशी भाषाएं सीखकर अपनी मातृभाषा को उन्नति के शिखर पर पहुँचाया है उसी प्रकार हमें भी मातृभाषा का भक्त होना चाहिए। 


– हिन्दी जैसी सरल भाषा दूसरी नहीं है। 


– हिन्दी द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।


– हिन्दी भाषा और साहित्य ने तो जन्म से ही अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा है। 


– राष्ट्रभाषा के बिना आजादी बेकार है।


– हिन्दी हिन्द की, हम सबकी भाषा है।

हिन्दी दिवस से जुड़ी जरूरी बातें


हिंदी दिवस पर कविता – Poem on Hindi Diwas in Hindi

हिंदी भाषा सभी हिंदुस्तानियों की शान है और साथ ही एकता की पहचान है। हिंदी भाषा भारत के लोगों को एकसूत्र में बांधने का काम करती है। 


यहां हम आपके साथ हिंदी दिवस के मौके के लिए कुछ ऐसी बेहतरीन हिंदी पर कविता (hindi bhasha par kavita) पेश कर रहे हैं, जिन्हें आप हिंदी के खास मौके पर लोगों को सुनाकर या उनके साथ शेयर कर उन्हें हिंदी भाषा के प्रति जागरूक कर सकते हैं –


Tags: Best Hindi Diwas Status 2022 Wishes Quotes In Hindi




No comments :

Post a Comment

Related Post